The Etihad flight carrying Nawaz Sharif & Maryam Nawaz, at Lahore airport. It was full of FIA, Rangers and NAB teams, to take Sharifs into custody.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ पाकिस्तान लौट आए. हालांकि उनकी यह स्वदेश वापसी आम दिनों जैसी नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस वीडियो में आपको दिखा रहे हैं की पाकिस्तानी रैंजर्स सैकड़ों की तादाद में कैसे इन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे..